विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को स्वीप टीम ने शहर के भीड़भाड़ वाले वाले मॉल्स और बाजारों में पहुंचकर मतदाताओं एवं कार्मिकों को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया।
विशाल मेगा मार्ट एवं स्मार्ट प्वाइंट में स्वीप टीम ने मतदाताओं से मतदान की अपील की एवं आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी। टोल फ्री नंबर 1950 एवं सी-विजिल अप के बारे में बताया। इस मौके पर ग्राहकों एवं स्टाफ के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी टीम के सदस्यों ने दिए। स्वीप टीम द्वारा मसाला चौक में भी मतदाता जागरूकता हेतु काकोसा -काकीसा का कटआउट लगाया गया और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता से जुड़े बैनर प्रदर्शित किए गए। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने मतदान की अपील की।