पब्लिक पार्क में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, बुधवार को होगा समापन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता के सतरंगी सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में महिला रंगोली और महिला मार्च कार्यक्रम हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। जहां ऑरेंज कलर थीम तथा ‘वोट करूंगी तभी तो बढूंगी’ स्लोगन के साथ महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस दौरान महिला मार्च भी निकल गया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं। महिलाओं द्वारा मतदान की पहल की जाए, जिससे परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के दौरान विभिन्न वर्गों के लोगों तक पहुंचकर मतदान के लिए के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आगामी 25 नवंबर को मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे तथा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में बीकानेर को पहले पायदान तक पहुंचाएं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के शक्ति सिंह कच्छावा, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, स्वीप के गोपाल जोशी सहित नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं ने भागीदारी निभाई। इस दौरान महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। तत्पश्चात महिला मार्च में आसपास के क्षेत्र में घूमते हुए आमजन को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को होगा समापन
सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच परिसर स्थित खुले रंगमंच में सायं 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का थीम रंग लाल और स्लोगन ‘लालच पर होगी, चोट सोच समझकर करें वोट’ होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा मतदान के प्रति प्रेरित करने वाले और लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।