विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से संबद्ध पीबीएम के जनाना अस्पताल में सींगी परिवार द्वारा 36 कोटेज का निर्माण करवाया जायेगा। इस संबंध में बुधवार सांय प्रधानाचार्य कक्ष में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी और भामाशाह सिंगी परिवार के बीच एमओयू साइन हुआ।
स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्वाति फलोदिय ने बताया की जनाना अस्पताल में
प्रतिदिन 60 से 70 डिलीवरी होती है। पीबीएम में पहले गंभीर प्रसूताओं एवं उनके नवजात को रखने के लिए कॉटेज का निर्माण करवाया गया था ताकि प्रसूताओं को आवास संबंधी कोई असुविधा ना हो लेकिन लगभग एक दशक पहले इन कॉटेज को हटा दिया गया था |
प्रसूताओं की परेशानियों को देखते हुए भामाशाह सींगी परिवार ने जनाना अस्पताल में 36 कॉटेज निर्माण की जिम्मेदारी उठाई है ।
इस नेक कार्य हेतु प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग डॉक्टर स्वाति फलोदिया, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कॉटेज की आवश्यकताओं को देखते हुए सींगी परिवार को कॉटेज निर्माण कार्य के लिए प्रेरित किया |
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जनाना अस्पताल में कॉटेज निर्माण की आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी | सींगी परिवार द्वारा बीकानेर संभाग एवं अलग अलग राज्यों से आने वाली प्रसूताओं के सुविधार्थ कॉटेज का निर्माण करवाकर राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा |
इस अवसर पर सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर नवरंग लाल महावार, भामाशाह श्रीराम सींगी, किसनलाल सींगी, डॉ. जितेन्द्र आचार्य राजा व्यास आदि उपस्थित रहे |