विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए प्रत्येक शहरवासी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एकजुट होकर लड़ाई कर रहें हैै जिसके कई सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है, आज बीकानेर शहर लगभग कोराना मुक्त हो चुका है। संघर्ष के इस सफर में छोटे स्तर के कर्मचारी से लेकर बडे स्तर के अधिकारीगण समर्पित भाव से राष्ट्र सेवा कर रहें है। कोरोना वाॅरियर्स के इन्हीं सेवा भाव से प्रभावित होकर आमजन भी इनका सम्मान एवं भव्य स्वागत कर रहें है । इसी क्रम बीकानेर शहर के वार्ड नम्बर 42 से पेरामेडिकल स्टाफ ओमवीर माकड एवं वार्ड नम्बर 22 से होमगार्ड राजेश रामावत का क्षेत्र वासीयों ने पुष्पों की माला, साफा पहना कर व शाॅल ओढ़कार भव्य स्वागत किया एवं उन्हें सम्मानित किया।
वार्ड नम्बर 42 में सर्वोदय नवयुवक समिति ने पेरामेडिकल स्टाफ का किया स्वागत
पीबीएम अस्पताल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ ओमवीर माकड़ ने करोना आइसोलेशन वार्ड में 10 दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड समाप्त किया तथा उसके बाद आज अपने घर लौटे इस अवसर पर वार्ड 42 भटियाणी जी मंदिर के पास करोना वोरियर ओमवीर माकड़ का सर्वोदय नवयुवक समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।इसमें समिति अध्यक्ष अनवर अली , धनराज चैधरी सुरेश जांगिड़, फरसाराम उपाध्याय,ओम प्रकाश सुथार आरटीआई कार्यकर्ता एवं समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित थे इस अवसर पर अनवर अली ने बताया कि करोना वैश्विक महामारी के समय वार्ड 42 के ओमवीर द्वारा दी गई सेवाएं युवा पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी
करोना वॉरियर्स ओमवीर माकड़ ने कहा वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं उन्हें राष्ट्र की सेवा का मौका मिला तथा जिस तरह बीकानेर करोना मुक्त हुआ उसी तरह संपूर्ण राजस्थान व देश करोना मुक्त हो ऐसी आशा वह दुआ करते हैं
वार्ड नम्बर 22 से पार्षद प्रतीक स्वामी के नेतृत्व में हुआ होमगार्ड का सम्मान
बीकानेर नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 के पार्षद प्रतीक स्वामी के नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स होमगार्ड राजेश रामावत का वार्डवासीयों ने पुष्पमाला और साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत कर सम्मानित किया । पार्षद प्रतीक स्वामी ने बताया कि राजेश जी लगातार बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमे निषेधाज्ञा क्षेत्र भी शामिल है वहाँ भी अपनी निरंतर सेवा दे रहे है जो कि मानवीय दृष्टिकोण से तारिफे काबिल है। मै अपने वार्ड के प्रत्येक कोराना वाॅरियर्स को दिल से सलाम करता हूँ ।