विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह (एलुमनी मीट) 13 जनवरी को विभाग एवं नव गठित एलुमनी सोसाइटी के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि भूगर्भ विभाग से पढ़कर निकले छात्र, राज्य, देश और विदेश के भूविज्ञान आधारित संस्थानों के साथ साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रहे हैं।एलुमनी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि यह मीट सिल्वर जुबली बैच 1999 तथा इस से पूर्व के बैच को केंद्रित करते हुए आयोजित की जाएगी।भूगर्भ विभाग में शनिवार को हुई सोसाइटी कार्यकारिणी की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर आयोजन समिति का गठन किया गया है।
भूगर्भ विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि मीट के दौरान सोसाइटी द्वारा 1983 से लेकर 1999 बैच तक के पूर्व छात्र तथा विभाग में अभी तक सेवाएं दे चुके सभी गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा। सोसाइटी सचिव डॉ. देवा राम ने बताया कि तीन सौ से अधिक पूर्व छात्रों तथा पूर्व फैकल्टी मेंबर्स को निमंत्रण भेजा जा चुका है। सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार मटोरिया ने बताया कि वर्तमान में 180 पूर्व छात्रों द्वारा सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली गयी है l एलुमनी मीट के दौरान भी मौके पर पूर्व छात्र सदस्यता ग्रहण कर सकेंगे। सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री नवीन डूडी ने बताया कि समारोह के दौरान विभाग के मेधावी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन स्वरुप छात्रवृतियां प्रदान की जाएगी।
संयुक्त सचिव श्री पन्ना लाल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 13 जनवरी को सुबह नौ बजे होगी। जिसमे लंबे समय के बाद बड़ी संख्या में पुराने दोस्त मिलेंगे। मीट को लेकर सभी में उत्साह है। बैठक में सोसाइटी के कारकारिणी सदस्य डॉ. सरोज आमेरिया, श्री करणवीर सिंह राजवी, डॉ. रामनिवास धेतरवाल, तथा संकाय सदस्य डॉ. प्रकाश गर्ग,डॉ. रूप किशोर यादव इत्यादि शामिल हुए।