बीकानेर में बसंत विजय नौलखा परिवार द्वारा हुआ जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह

बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही शुरू होंगी हवाई सेवा – अर्जुनराम मेघवाल


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति बसंत विजय नौलखा की ओर से जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रिद्धि सिद्धि भवन में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उद्यमियों से संवाद किया और क्षेत्र में कई संभावनाओं पर बात करते हुए चर्चा की।
समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोड़कर चहुंमुखी विकास की बात कही। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर से सूरत व मुम्बई के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने की बात कही।
वहीं उद्योग क्षेत्र में भी केन्द्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर भी संवाद किया गया। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर के उद्यमियों की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नौलखा जी का आभार व्यक्त किया। मंत्री गोदारा ने सरकार द्वारा उद्योग क्षेत्र में बीकानेर के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

समारोह में बसंत नौलखा, विजय नौलखा परिवार की ओर से केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का सम्मान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में बीकानेर के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, उद्योगपति, चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें बीकाजी ग्रुप के शिवरतन अग्रवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, अशोक सुराणा, प्रकाश पुगलिया, मोहन सुराणा, दीपक पारीक, गुमानसिंह राजपुरोहित, चम्पालाल गेधर, जयचंदलाल डागा, दमजी झंवर, विजय कोचर, विनोद बाफना, सुरेन्द्र जैन बद्धानी, जयनारायण गोयल, विनोद गोयल, मनमोहन कल्याणी, नरेन्द्र सुराणा, चम्पकमल सुराणा, नरेश सुराणा, निर्मल धारीवाल, नारायण चोपड़ा, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. पिन्टू नाहटा, डॉ. संगीता जैन, भीखमचंद सुराणा, ईश्वरचंद बोथरा, अशोक बोथरा, इंदरचंद सेठिया, शांतिलाल सेठिया, अभय बोथरा, प्रेम बोथरा, अनिल सेठिया, सम्पत जैन, रवि पुगलिया, विनय डागा, अमित डागा, मनोज दस्सानी, कन्हैयालाल सेठिया, मनीष सेठिया, धनपतराय बाफना, संजय बाफना, प्रवीण राय मालू, श्याम सोनी, पुखराज चौपड़ा, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, महेश कोठारी, जयकिशन अग्रवाल, पारस डागा, विजय चांडक, अशोक गहलोत, राजकुमार पचीसिया, जगमोहन मोदी, महावीर दफ्तरी, कुंदन मल बोहरा, विकास पारख, विजय बांठिया, अशोक बांठिया, रमेश स्वामी, सावन पारीक सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का नौलखा परिवार के बसंत, चंद्रप्रकाश, विजय, संदीप, रतन, पंकज, भरत, प्रशांत नौलखा ने अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।