विनय एक्स्प्रेस समाचार, बीकानेर। युवा डॉक्टर सुनील तेतरवाल के नेतृत्व में बज्जू क्षेत्र में कोरोना महामारी में संक्रमित व्यक्ति या कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति को घर पर पूर्ण उपचार उपलब्ध करवाने हेतु चल रहे मिशन आगाज के तहत युवा मण्डल संस्थान मिठड़िया को पूर्ण कोरोना किट उपलब्ध करवाई गई हैं, टीम आग़ाज़ के क्षेत्र के युवा डॉक्टर सुनील तेतरवाल ने 1,25,000 ( सवा लाख) राशि की आवश्यक टेबलेट-दवाई के साथ कोरोना संक्रमित व्यक्ति की स्थिति नाजुक होने पर लगने वाले सभी तरह के इंजेक्शन भी उपलब्ध करवाई है।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ जाता हैं या कोरोना के लक्षण भी हैं तो संस्था से निःशुल्क कोरोना किट ले जा सकते हैं, उसके साथ जब तक संक्रमित व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक उस व्यक्ति से समय-समय पर फीडबैक लेने के साथ उसे हर वो आवश्यक चिकित्सा सुविधा जैसे चिकित्सक परामर्श,
ऑक्सीजन व शुगर जांच तथा इसके साथ जरूरत पड़ी तो ऑक्सीजन कोंसेंट्रेशन मशीन भी घर पर संस्था द्वारा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
स्टॉक कम होने के कारण पॉजिटिव व्यक्ति तक जो टेबलेट या आवश्यक चिकित्सा सुविधा सरकार नहीं पहुंच पा रही हैं, वो सभी मिशन आगाज के तहत पंहुचाने का प्रयास किये जा रहे हैं।
इसके बाद भी 2-3 दिन में मरीज के स्वास्थ्य में सुधार नहीं आता हैं तो संस्था संक्रमित व्यक्ति को सम्बंधित क्षेत्र की एएनएम व डॉक्टर के मोबाईल नम्बर देंगे, ताकि उनसे परामर्श लेकर आप समय पर आवश्यक जाँच करवा सके।
नजदीकी क्षेत्र में जहाँ तक सम्भव हो सकेगा हमारे संगठन के सदस्य स्वयं या नजदीकी गाँवों के सेवाभावी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोरोना किट उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
कोरोना से पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय दिए गए मोबाईल नम्बर पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं, संस्था के कार्यकर्ता सदैव आमजन की सेवा में उपस्थित हैं, इस महामारी के समय आपका स्वस्थ रखना संस्था लिए सर्वोपरि हैं।
युवा मण्डल संस्थान मिठड़िया द्वारा क्षेत्र के कोविड रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है जो इस प्रकार है :
9799518004,9667556490, 9672077277, 9610866236