विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में रविवार को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चों व उनके अभिभावकों ने कोचरों के चौक में स्थित पंच मंदिर परिसर में करीब 120 वर्ष प्राचीन जैन धर्म के तेरहवें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ के मंदिर में स्नात्र पूजा भक्ति गीतों के साथ की । श्रावक श्राविकाओं ने मंदिर परिसर में 17 पें तीर्थंकर कुंथुनाथ,मणिभद्र स्वामी आदि की प्रतिमाओं का दर्शन-वंदन किया।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा का मंडप स्थिपित कर ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटा, ज्ञानजी सेठिया व पवनजी खजांची के नेतृत्व जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों का जन्म कल्याणक का उत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। चैत्यवंदन, शांति कलश पूजन में बालक-बालकाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए नृत्य किया।
पूजा में शामिल बच्चो श्रावक किशोर कुमार, शुभेन्द्र कोचर,चांदमल कोचर परिवार, हरीसिंह विमला देवी पारख, भीखमचंद नाहटा व बंशीलाल, प्रमोद कुमार गुलगुलिया परिवार की ओर से प्रभावना से सम्मानित किया गया। स्नात्र पूजा में शामिल बच्चों को वरिष्ठ श्रावक व समाज सेवी विमल चंद कोचर के नेतृत्व मेंं गौड़ी पार्श्वनाथ में क्रिकेट, तश्तरी फैंक, फुटबाल, बैड मिंटन आदि खेल खेलाएं गए तथा घुड़ सवारी करवाई गई तथा सत्कार कर सम्मानित किया गया।