विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.कृषि अनुसंधान केन्द्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में आज मासिक तकनीकी कार्यशाला श्रीमान अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत जी, डॉ एस आर यादव, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक व डॉ नवरत्न पंवार अध्यक्ष काजरी की अध्यक्षता में आज एआरएस, एसकेआरएयू में आयोजित हुई।
मासिक तकनीकी कार्यशाला में खण्ड बीकानेर के कृषि, उधानिकी, आत्मा के वरिष्ठ अधिकारी गण व विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक गणों ने भाग लिया।मासिक तकनीकी कार्यशाला में माह जनवरी में की गए कृषि क्रियाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई। आगामी माह फरवरी में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उधानिकी तकनीकी पर विस्तार से चर्चा की गई। बढ़े तापमान का विभिन्न फसलों गेहूं, चना के उत्पादन पर क्या प्रभाव रहेंगा इस पर विस्तृत विश्लेषण किया गया। कृषि वैज्ञानिक प्रो. अमर सिंह, हनुमान राम देशवाल, बीडीएस नाथावत, डॉ सी पी मीणा, डॉ शीश पाल सिंह ने विभिन्न अनुसंधान व विस्तार इकाई समन्वयन के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उक्त कार्यशाला में कृषि विभागीय अधिकारी संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, हरलाल सिंह बिजारणियाँ, उपनिदेशक यशवन्ती, सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा, रधुवर दयाल सुथार, सुभाष विश्नोई कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, महेन्द्र प्रताप, प्रदीप चौधरी, ममता, मीनाक्षी इत्यादि ने भाग लिया।