पुलिस विद्यार्थी चौपाल का हुआ आयोजन : पुलिस अधिकारियों ने किया विद्यार्थियों से संवाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिलों में रेंज स्तर पर दिनांक 22.08.2022 से चलाये जा रहे अभियान पुलिस विद्यार्थी चौपाल जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की चौपाल का आयोजन कर विभिन्न विषयों जिसमें विधिक साक्षरता, सड़क सुरक्षा, नशे के विरूद्ध जागरूकता, साईबर काईम के विरुद्ध जागरूकता, बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध के संबंध में जागरूकता, धार्मिक एवं सामाजिक समरसता, सोशल मीडिया के दुरूपयोग के संबंध में जानकारी, छात्रसंघ चुनाव के संबंध में विधिक जानकारी देना है। रेंज के अधीनस्थ जिलों में अब तक कुल 2912 चौपाल (जिला बीकानेर में 619, जिला श्रीगंगानगर में 932, जिला हनुमानगढ़ में 848, जिला चूरू में 392 व जिला अनूपगढ़ 121) आयोजित की गई है।

इसी क्रम में आज दिनांक 29.01.2024 को महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में पुलिस विद्यार्थी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्री आदित्य काकड़े प्रशिक्षु आईपीएस, बीकानेर शहर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय, श्री जैन पाठशाला गंगाशहर रोड़ बीकानेर, विनसम स्कूल तथा झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले बालक बालिकाओं को शिक्षित करने वाली संस्था यूथ अगेंस्ट इलिटेरेसी के करीब 550 बालक बालिकाओं के साथ बीकानेर शहर के थानों के बालश्रम अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।

जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्री सुरेन्द्र धारणिया विनसम स्कूल, श्री सुमित कोचर श्री जैन पाठशाला, श्री केशरलाल सहायक प्रोफसर श्री डूंगर महाविद्यालय, श्री प्रशान्त सोनगरा यूथ अगेंस्ट इलिटेरेसी, श्री प्रीतम सैन आत्मरक्षा प्रशिक्षक, श्री मनोज कुमार पुलिस निरीक्षक रेंज कार्यालय बीकानेर ने संबोधित कर विधिक साक्षरता, सड़क सुरक्षा, नशे के विरूद्ध जागरूकता, साईबर काईम के विरूद्ध जागरूकता, बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध के संबंध में जागरूकता, धार्मिक एवं सामाजिक समरसता, सोशल मिडिया के दुरूपयोग के संबंध में जानकारी दी गई।

उपस्थित छात्र छात्राओं से श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा संवाद कर उनके द्वारा विभिन्न विषयों व उनके निदान के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस की महिला कानिस्टेबलों व श्री प्रीतम सैन व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा आत्मरक्षा के तरीकों का डेमो दिया गया। कार्यकम का संचालन श्री ज्योती रंगा द्वारा किया गया।