भाषा अकादमियों की बकाया पुरस्कार सम्मान राशि शीघ्र जारी हो।
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रदेश की सभी भाषा अकादमियों, संगीत नाटक एवं ललित कला अकादमी में वर्तमान में कोई भी मनोनित संवैधानिक अध्यक्ष नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की सभी भाषा एवं अन्य अकादमियों का कार्य ठप्प है।
राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल रंगा ने राज्य की
उप मुख्यमंत्री एवं कला साहित्य मंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि इन सभी अकादमियों में जब तक सरकार द्वारा अध्यक्ष मनोनित नहीं किया जाता है। तब तक पूर्व की भांति किसी भी जिला प्रशासनिक अधिकारी को चार्ज देकर अकादमियों की दैनिक रचनाशीलता प्रारंभ करवाई जाए।
रंगा ने कहा कि पूर्व पिछली सरकार के कार्यकाल में सभी अकादमियों ने वर्ष 2023-24 से संबंधित पुरस्कार, सम्मान एवं अन्य तरह की सहायताएं आदि की घोषणा की थी, परन्तु अभी तक उक्त वर्ष 2023-24 से संबंधित पुरस्कार सम्मान एवं सहायता राशि संबंधित साहित्यकार एवं कलाकार को जारी नहीं हुई है।
वर्ष 2023-24 की पुरस्कार व अन्य राशि जारी न होने का प्रमुख कारण सभी अकादमियों के मनोनित अध्यक्ष नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा इन सभी अकादमियों की गतिशीलता एवं रचनाशीलता कायम रखते हुए और साहित्यकार कलाकारों को उन्हें अपनी घोषित राशि शीघ्र मिले। उस बाबत शीघ्र कार्यवाही होनी चाहिए।