विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. शुक्रवार को केंद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसंधान संस्थान उतरी बीवीशीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा, हिमाचल प्रदेश के 62वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर जिले के बेलासर निवासी प्रगतिशील किसान वीरेन्द्र कुमार लुणु को सम्मानित किया गया। लुणु राजस्थान राज्यभर की किसान कोम के सारथी बन सहयोग की राह में खड़े रहते है। भारत सरकार की बकरी पालन के लिए संचालित एनएलएम योजना में 525 बकरियों का फार्म स्थापित कर राजस्थान भर में प्रथम लाभार्थी के रूप किर्तिमान स्थापित किया है आप द्वारा मछली पालन, मुर्गीपालन, अविशान भेड़ पालन, अश्व पालन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। केंद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर से एमओयू कर खुद के फार्म पर प्रशिक्षण दे कर युवाओं में प्रेरणा भरने का काम कर रहे है उसी उपलक्ष में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंजार विधायक सुरेंद्र शोरी, सीएसडब्ल्यूआरआई के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर, एनआरसीएसएस – तबीजी के निदेशक डॉ विनय भारद्वाज, डॉ आर के सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर सत्यप्रकाश, देवेंद्र भंडारी वन विभाग, क्षेत्रीय अध्यक्ष आर पुरुषोत्तम, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस पी तीमोथी, डॉ राजेंद्रपाल उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुल्लू के हाथों प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मान से नवाजा गया|