विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में आज श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने के उपलक्ष में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के द्वितीय दिवस पर पांच विषयों पर ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ भगवाना राम बिश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन करते हुए ,मां सीता द्वारा पौधे सिंचते हुए ,श्री राम धनुष तोड़ते हुए, श्री राम लक्ष्मण और मां सीता द्वारा वन का भ्रमण करते हुए एवं श्री हनुमान जी और अन्य वानर सेना द्वारा रामसेतु पुल बनाते हुए ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी क्रम में उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपना वीडियो ऑनलाइन माध्यम से 20 फरवरी 2024 तक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार राशि भारत अंतरिक्ष सप्ताह कोष से दी जाएगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।