रंगकर्मियों और दर्शकों ने ली मतदान की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बीकानेर थियेटर फेस्टिवल के चौथे दिन गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित नाटक के दौरान रंग कर्मियों और दर्शकों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।

स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने बताया कि थिएटर फेस्टिवल के दौरान नाटक मंचन से पूर्व शपथ कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में गुरुवार को भी वहां मौजूद दर्शकों और रंग कर्मियों ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की शपथ ली। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी सुधेश व्यास, सुनील जोशी और नवल व्यास सहित आयोजन से जुड़े विभिन्न लोग मौजूद रहे।