विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अरिहंत भवन में लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा सोमवार को सिलाई प्रशिक्षण अपना हुनर अपना रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनायक जी विभाग संघ प्रचारक विशिष्ट अतिथि टेकचंद जी बरडिया विभाग संचालक सुभाष जी मित्तल लघु उद्योग भारतीय संरक्षक प्राची चौरडिया समाज सेविका उपस्थित रहे। विनायक जी ने महिलाओं को मोटिवेशनल स्पीच दी और उन्हें कहा कि आप भी समाज के लिए कुछ ऐसा कार्य करें कि सदियों तक लोग आपको भी याद रखें आप खुद अपने लिए एक मिसाल कायम करें ।
टेकचंद जी बरडिया ने महिलाओं को बैंक से मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी दी। जिसके द्वारा महिलाएं अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकती है ।सुभाष जी मित्तल ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जब भी उन्हें अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में या किसी प्रकार की भी कोई सहायता की अपेक्षा हो तो आप निस्वार्थ भाव से सदैव तत्पर रहेंगे। प्राची जी चोरड़िया ने बताया कि उन्होंने कम उम्र में घर में रहकर अपने माता-पिता के संरक्षण में अपने व्यापार को विदेश तक कैसे पहुंचा उन्होंने महिलाओं को यह प्रेरणा दी कि आप भी घर में रहकर अपनी एक पहचान बना सकती है और स्वयं रोजगार पा कर अपने परिवार को शिक्षित और व्यवस्थित कर सकती हैं। भविष्य में उन्हें यदि आवश्यकता पड़े यार रोजगार प्राप्त करना चाहे तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं प्रवीण जी ने सरकार से से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। राजेश जी गोयल उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मंच का संचालन करते हुए महिलाओं को अपनी शक्ति की पहचान करने के लिए आह्वान किया और उन्हें कहा कि यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र मात्र प्रशिक्षण के लिए नहीं खोला गया है आपको यहां से रोजगार देकर पैरों पर खड़ा करने के लिए हमारी एक छोटी सी कोशिश है आप सभी के सहयोग से हम इसे सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे ।अंत में राखी की चौरडिया महिला इकाई अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद किया। आज के इस आयोजन में मधु बांढिया ,ममता बोथरा ,मधु बोथरा ,दीप्ति झाबक ,मधु जी नाहटा उपस्थित रहे ।करीब 20 महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण के फॉर्म भरे।