विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की ओर से प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के मुख्य संरक्षण, निदेशक आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल डॉ. एच.एस. कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल की चेयरमेनशिप तथा, आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटिया के मार्गदर्शन में बीते दिनों दिनांक 27 एवं 28 अप्रेल को मेडिकल कॉलेज तथा जयपुर रोड़ स्थित रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट में आयोजित हूए हिमेटोलॉजी सिंपोजियम प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी नेशनल सेमिनार के दौरान साइंटिफिक ओरल पेपर प्रजेण्टेशन प्रतियोगीता का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगीता में बच्चा अस्पातल के डॉ. सौरभ पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. पुरोहित को प्रथम पुरस्कार उनके आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ. आयुषी श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया।
डॉ. पुरोहित ने बताया कि इस पेपर प्रस्तुतीकरण में उन्होनें रिसर्च संबंधित शोधकार्य वरिष्ठ आचार्य एवं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम सेंगर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जिसके परिणाम स्वरूप नेशनल कान्फ्रेंस में उन्होनें प्रथम स्थान प्राप्त किया।