राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा आयोजित किए जाएंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच ई रिक्शा वाहन शहर की गली-गली में घूम कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून प्रातः 7 बजे वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क के सामने से इन ई रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा । पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि स्लोगन और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न संदेशों के साथ ये ई-रिक्शा शहर की गलियों, मोहल्ले में घूम कर आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने, पौधारोपण , वर्षा जल संरक्षण सहित पर्यावरण संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखी टी-शर्ट और कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे । सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के प्रति भी आमजन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि इससे पहले पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हमारी धरती हमारा भविष्य की थीम पर चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही पौधारोपण भी किया जाएगा। इसमें आमजन और विशेष तौर पर स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।