वांछित आरोपी को पकड़ने गई एनईबी थाना पुलिस के कर्मियों पर जानलेवा हमले के 9 आरोपी गिरफ्तार
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। अलवर में प्रॉपर्टी कारोबारी को रंगदारी के लिए धमकाने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को पकड़ने मन्नाका गांव पहुंची एनईबी थाना पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला व सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के मामले में रविवार को थाना वैशाली नगर एवं एनईबी पुलिस की टीम द्वारा 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शहर के एक प्रॉपर्टी कारोबारी को रंगदारी के लिए हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान द्वारा धमकी दी गई थी। शनिवार को आरोपी हिस्ट्रीशीटर के गांव मन्नाका में दबिश देकर एनईबी थाना पुलिस की टीम ने उसे घर से दबोच लिया था। इतनी देर में फिरोज के परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
इसी बीच आरोपी हिस्ट्रीशीटर वहां से फरार हो गया। हमले में कई पुलिस कर्मियों के चोटें आई और वर्दी भी फट गई। इसके बाद कई थानों से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और सर्च अभियान चलाया गया।
रविवार को थाना वैशाली नगर एवं एनईबी पुलिस की टीम द्वारा घटना के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार गाड़ियां जब्त की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपी कमल खां का बास गांव मन्नाका थाना वैशाली नगर के रहने वाले हैं।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी फाईजा मेव पुत्री खुर्शीद (22), सईयां उर्फ सहीमान पत्नी मुबीन मेव (45), खुर्शीद मेव पुत्र चाहत खान (45), मुबीन मेव पुत्र तेजल खान (46), साकिर मेव पुत्र जलालुद्दीन (28), समीर खान पुत्र मौसम मेव (20), आशिक खान पुत्र आशु खान मेव (21), अजरू उर्फ अजरुद्दीन खान पुत्र आशु खान मेव (22) एवं अजरू उर्फ अज्जू खान पुत्र चाहत खान मेव (25) को गिरफ्तार किया है।