जन सहयोग से 100 बेड का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल मरीजों को समर्पित श्रम राज्य मंत्री की पहल पर तैयार हुआ हॉस्पिटल

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली के प्रयासों एवं जन सहयोग से 100 बेड का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल रिकॉर्ड समय में तैयार कराकर देशभर में नजीर पेश की है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार अलवर जिले के ग्राम केसरपुर मत्स्य नर्सिंग कॉलेज परिसर मेंजनसहयोग से तैयार किए गए 100 बेड के ‘‘युवराज प्रताप सिंह कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल’’ का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल कोविड रोगियों के लिए वरदान साबित होगा तथा इसमें गरीब, मजदूर, किसान व जरूरतमंद लोग इसमें अपना इलाज निःशुल्क करा पाएंगे। उन्होंने श्रम राज्य मंत्री श्री जूली का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यह डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल इस महामारी में अपनों के जीवन बचाने में मददगार साबित होगा।

श्रम विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर 100 बेड का यह हॉस्पिटल आम जनता को सुपुर्द किया जा रहा है। यह आमजन के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। इसमें चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ खाने-पीने व रहने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें मरीजों को ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंटे्रटर सहित योग्य चिकित्सकों की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के तहत यहां आईसीयू वार्ड भी तैयार किया जावेगा। इस अस्पताल में पीएचसी, सीएचसी से रैफर होकर आने वाले मरीजों को तथा सीधे आने वाले मरीजों को कोविड उपचार के लिए भर्ती किया जा सकेगा।
हॉस्पिटल में ये रहेंगी सुविधाएं

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने बताया कि युवराज प्रताप सिंह कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल जन सहयोग से 100 बेडों के साथ शुरू हुआ है जिसमें 50 ऑक्सीजन एवं 50 सामान्य बेड हैं। आने वाले 15 दिनों में इस अस्पताल में 100 ऑक्सीजन बेड किए जाएंगे एवं 12 आईसीयू बेड की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 15 ऑक्सीजन कंसंटे्रटर भी उपलब्ध है। इस अस्पताल में जिला का एक मात्र एडवान्स हाईपो इक्यूक्मेंट गंभीर रोगियों के लिए उपलब्ध है। इस अस्पताल में जन सहयोग से अमेरिका से आयातीत ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही लगवाया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में कोविड मरीजों को प्राणायाम, योग एवं मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगाए गए हैं। कोविड वार्ड में प्रोनिंग के पोस्टर लगाए गए हैं। इस हॉस्पिटल में वाईफाई की सुविधा भी है। यहां मरीजों के साथ उनके अटेंडेंट को निःशुल्क भोजन, पानी एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर नगर परिषद की सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया एवं उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।