विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नीति आयोग का छह सूचकांकों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का संपूर्णता कार्यक्रम गुरुवार को कोलायत में प्रारंभ हुआ।
तहसील परिसर में आकांक्षी ब्लॉक अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में कोलायत को चिन्हित किया है। आने वाले तीन माह में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी सूचकांकों पर टीम भावना के साथ शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे जन अभियान बनाते हुए कार्य किया जाएगा। तीस सितंबर तक चलने वाले अभियान की जिला और ब्लॉक स्तर पर लगातार समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच तथा सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण जैसे कार्य इस दौरान किए जाएंगे।
नीति आयोग के उप सलाहकार मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि संपूर्णता अभियान का उद्देश्य छह सूचकांकों में पिछड़े जिलों और ब्लॉक को मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2022 में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यह विकास पहल है, जिसका उद्देश्य उन क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार करना है, जो विभिन्न विकास मानकों में पीछे रहे हैं। उन्होंने अभियान की संपूर्ण रूपरेखा के बारे में बताया।
उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि छह सूचकांकों में पहली तिमाही के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूद्ध उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरूद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल एसएचजी का प्रतिशत सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा।
कार्यक्रम से पहले अंबेडकर सर्किल से संपूर्णता अभियान जागरूकता यात्रा निकली। जिला कलेक्टर ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्कूली विद्यार्थियों सहित आमजन ने भागीदारी निभाई। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां जिला कलेक्टर तथा नीति आयोग के उप सलाहकार सहित सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, प्लान इंडिया, कृषि और राजीविका सहित विभिन्न विभागों की स्टॉल्स लगाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान स्कूली बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संपूर्णता अभियान से जुड़ी लघु फिल्म दिखाई गई। विकास अधिकारी वीरपाल सिंह ने आभार जताया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, कोलायत पंचायत समिति प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, वृत्ताधिकारी पुलिस संग्राम सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी धर्मपाल खीचड़, आकांक्षी ब्लॉक फैलो योगिता व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगुजर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।