विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस पर रविवार को बीकानेर महानगर द्वारा परकोटा नगर के पुष्करणा स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य कल्ला ने बताया कि इसमें रामपुरिया कॉलेज टीम, बेसिक कॉलेज ए टीम, बेसिक कॉलेज बी टीम, एसडीपी मेमोरियल टीम और सिस्टम क्लब टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान महानगर सगठन मंत्री श्री दिनेश का प्रवास रहा। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत अभियान के बारे में सभी बताया। प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर समानित किया। टूर्नामेंट में बेसिक कॉलेज बी विजेता और रामपुरिया कॉलेज उपविजेता रही। कार्यक्रम
में खेलो भारत के अभिलाष मेघवाल और पूजा पडियार उपस्थित रहे। वहीं परकोटा नगर के युवराज जोशी, केशव कलवाणी, अनुराग छंगाणी, खुश उपाध्याय, संदीप पुरोहित, देवराज पुरोहित, संजय जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।