जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने किया राजस्थान 1st न्यूज वेबपोटर्ल का लोकापर्ण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। डिजीटल होती दुनिया में आजकल खबरें तुरंत प्रभाव से मोबाइल पर उपलब्ध हो जाती है। आमजन में भी इसके प्रति काफी उत्साह है और खबरों के लिए मोबाइल सबसे पहले याद आता है। फिर चाहे न्यूजपेपर ,ई-पेपर या फिर वेब पोर्टल। इसी कड़ी में राजस्थान 1st न्यूज पोर्टल का विधिवत शुभारंभ आज बीकानेर की जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अच्छा काम करने और निष्पक्ष खबरें आमजन को मिले

ऐसी कामना के साथ शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने वेब पोर्टल के संजय स्वामी को मुंह मीठा करवाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। पोर्टल के विधिवत शुभारंभ पर लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक,टॉक विद बीएमआर के फाउंडर,वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन रामावत,आज तक के पत्रकार कुलदीप चारण,इंटर राजस्थान के संपादक मनीष स्वामी,साहित्यकार योगेश व्यास राजस्थानी,बीकानेर अब तक न्यूज के कैलाश रांकावत मौजूद रहें।