पीपल का वृक्ष है ‘आॅक्सीजन मित्र’-डाॅ. कल्ला ऊर्जा मंत्री ने की पीपल पूजन कार्यक्रम में शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने सोमवार को संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के पीपल पार्क में आयोजित पीपल पूजन कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीपल का वृक्ष ‘आॅक्सीजन मित्र’ होता है। यह ऐसा वृक्ष है, जो हमेशा आॅक्सीजन देता है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। समिति द्वारा एक श्रृंखला में पीपल के पौधे लगाकर इनकी नियमित देखभाल की जा रही है। यह अपने आपमें अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन में पौधों का प्रभावी योगदान है। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में उपलब्ध स्थान के अनुरूप छोटे-बड़े पौधे जरूर लगाएं।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा गोचर, ओरण और पायतान की जमीन के संरक्षण की पक्षधर रही है। संस्था द्वारा भी ऐतिहासिक संसोलाब तालाब की गोचर को संरक्षित करने का बीड़ा उठाया गया। वर्तमान में युवा भी इस कार्य के लिए आगे आए हैं। यह अच्छी पहल है।
वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दौर में अधिक से अधिक पौधे लगाना तथा इनकी नियमित देखभाल करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सतत प्रयास करने होंगे। पं. जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने कहा कि पेड़-पौधों का संरक्षण हमारी सभ्यता से जुड़ा है। सनातन धर्म में यह मान्यता है कि वृ़क्षों में ईश्वर का निवास होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
पार्षद विजय सिंह राजपूत ने बताया कि पीपल पार्क में 121 पीपल के वृक्षों का पूजन कार्यक्रम एक माह से चलाया जा रहा है। वहीं सियाणा भैरव पार्क में बिल्व पत्र के 80 पेड़ लगाए गए हैं। इस दौरान नंदलाल छंगाणी तथा मदनमोहन छंगाणी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डाॅ. कल्ला ने संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संस्थापक स्व. दाऊलाल ंछंगाणी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा गोचर संरक्षण एवं पौधारोपण अभियान में उनके योगदान का स्मरण किया। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर छंगाणी ने किया।
इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीपल का पूजन किया तथा जल अर्पित किया। इस दौरान गोपीकिशन ओझा, सुभाष ओझा, हकमचंद ओझा आदि मौजूद रहे।vinay ex