त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लोकडाउन का व्हीकल फलेग मार्च व पैदल मार्च से लिया जायजा
चिकित्सा संस्थानों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मकराना के राजकीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार की दोपहर बाद जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी प्रशासनिक टीम के साथ निरीक्षण को पहुंचते हैं। यहां उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के बारे में चिकित्साधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अभी इन्दोखा निवासी छोटूराम नाम का कोरोना पाॅजिटिव मरीज भर्ती है। यहां वार्ड के बाहर मरीज के पुत्र के बारे में भी चिकित्सक ने जिला कलक्टर को बताया तो उन्होंने उसे अपने पास बुलाया, यहीं से शुरू हुई अपनेपन की बात, ‘‘ राम-राम भाई, कांई नाम है थारो, ‘‘साब परमेश्वर‘‘, ‘‘ अबै कियां तबीयत है थारे बापूजी री, कीं आराम है का नहीं, अठै डाॅक्टर साब ईलाज तो ठीक करै, कोई दिक्कत है तो बताओ म्हनें, ‘‘ हां साब, बापूजी रे अबै ठीक है, अठै ईलाज भी चोखे हो र ्ह्यो है।, ‘‘ चालो बढिया है, भगवान जल्दी ठीक कर्सी‘‘।
कोरोना पाॅजिटिव मरीज के परिजन से वार्तालाप करने के बाद जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी सिराज अली जैदी के साथ राजकीय सीएचसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. फेमिदा, डाॅ. प्रदीप सहित अन्य स्टाॅफ के साथ कोविड-19 हैल्थ मैनेजमेंट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे, मेडिसिन किट वितरण की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ इसे लेकर आगामी कार्ययोजना पर विचार-मंथन किया।
55 वार्ड, एक दिन, 26 को हैल्थ सर्वे महाअभियान, 7500 मेडिसिन बांटे जाएंगे
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मकराना में बैठक के दौरान बुधवार, 26 मई को मकराना शहर के सभी 55 वार्डों में मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे तथा मेडिसिन किट वितरण महाअभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी सिराज अली जैदी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बुधवार, 26 मई को मकराना के सभी 55 वार्डों में सघन हैल्थ सर्वे महाअभियान आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत 7 हजार 500 परिवारों को मेडिसिन किट वितरित किए जाएंगे। इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत अच्छा काम करने वाली एएनएम, आशा सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाए।
रोका, टोका और वाहन चालकों को दी नो माॅस्क-नो मुवमेंट की नसीहत भरी सीख
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को त्रि-स्तरीय जन अनुशासन के तहत मकराना शहर में उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक टीम व पुलिस तथा जेईटी के साथ शहर के मुख्य सड़क मार्गों व बाजार क्षेत्रों में व्हीकल फलेग मार्च किया। इसके बाद उन्होंने मकराना तिराहा से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान बिना माॅस्क के घूम रहे वाहन चालकों व आमजन को रोका-टोका और उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की नसीहत भरी सीख दी और माॅस्क भी वितरित किए।
गांवों में घर-घर दी दस्तक, ग्रामीणों से किया हैल्थ सर्वे का री-वेरिफिकेशन
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, स्वयं बतौर जिले के प्रशासनिक मुखिया के रूप में गांवों में घरों तक दस्तक देकर आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ टीम हैल्थ नागौर द्वारा डोर-टू-डोर किए जा रहे हैल्थ सर्वे का री-वेरिफकेशन कर रहे हैं। डाॅ. सोनी ने मंगलवार को मकराना उपखण्ड क्षेत्र के जूसरी, बरवाली तथा बुडसू गांव में डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे कर हैल्थ सर्वे व मेडिसिन वितरण का री-वेरिफिकेशन किया। अपने ठेट ग्रामीण अंदाज और ग्रामीणों से मायड़ भाषा में संवाद करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उन्हें अपनेपन का अहसास कराते हुए कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने में सरकार का हर कदम पर सहयोग करने की अपील भी की। जिला कलक्टर ने इन गांवों में कई घरों तक जाकर गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्रामीणों से मायड़ भाषा में बतियाते हुए उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और एएनएम की डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे टीम के आने के बारे में पूछा। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से हुए वार्तालाप में उनसे मेडिसिन किट वितरण के बारे में भी पूछा। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को डोर-टू-डोर हैल्थ सर्वे किए जाने के बारे में बताया। यहां मौजूद जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी सतर्क दल के सदस्य और ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को भरोसा दिलाया कि कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जागरूकता लाने में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। जिला कलक्टर ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जूसरी में चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की बैठक ली। उन्होंने बैठक में लाडेसर अभियान को लेकर की गई तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। जिला कलक्टर के निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी के अलावा तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित उपखण्ड एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।vi