शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने दिया पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन : 26 को बीकानेर बंद के लिए आमजन से की सहयोग की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सोलर कंपनियों द्वारा निरंतर खेजड़ी वृक्षों की कटाई को लेकर पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 161 दिनों से चल रहे आंदोलन को शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का समर्थन मिला है, विधायक भाटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा है कि:

बीकानेर जिले के नोखा दैया जयमलसर में पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 161 दिनों से आंदोलन चल रहा है। विकास के नाम पर लग रहे सोलर प्लांट्स के लिए हजारों खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा है। ये पेड़ सिर्फ पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और आत्मा के प्रतीक हैं। पर्यावरण बचाने और हमारी सांस्कृतिक धरोहर खेजड़ी को संरक्षित करने के इस संघर्ष में अपनी भागीदारी दें। आपकी एकजुटता हमारी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने की शक्ति बनेगी।

“आओ मिलकर खेजड़ी बचाएँ, आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण का तोहफा दें!”

इस अपील के बाद विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने 26 दिसंबर को बीकानेर बंद में अपना सहयोग देने की अपील की है।

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की फेसबुक पोस्ट :