सरकारी योजनाओं के साथ महिलाओं को साइबर सुरक्षा की दी जानकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर.। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के कार्यक्रम व रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने संबोधित करते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से लिंगानुपात में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित आगुन्तको को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शपथ भी दिलवाई गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर द्वारा वर्तमान में बेटा और बेटी के प्रति होने वाले भेदभाव या लिंग भेद को समाप्त करने हेतु जागरूक किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी द्वारा बताया गया कि आज के युग में महिलाएं सभी पेशों में हर जगह उच्च पद पर भी विराजमान हो चुकी है, यह शिक्षा की वजह से ही हुआ है। इसलिए सभी महिलाओं और बालिकाओं को स्वयं और परिवार की बालिकाओं को शिक्षा से वंचित नहीं रहने के बारे में जागरूक किया गया।
नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को आज के युग में समानता प्रदान करने और उच्च शिक्षा प्रदान करने के अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग से माधाराम ने साइबर क्राइम से बचाव और डिजिटल साक्षरता के बारे में सभी को जागरूक किया। महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक दुर्गासिंह उदावत ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा बालिकाओं और महिलाओं के प्रति समानता रखने के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनानी, महात्मा गांधी विद्यालय बख्तासागर की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में विभाग की सर्वश्रेष्ठ साथिन नांदोली मेड़तिया निवासी कमला चौधरी को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार 11000 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताऊसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधवालो की ढाणी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा भगवानदास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तांतवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोडियाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जालनियासर को सर्वाधिक संस्थागत प्रसव एवं सर्वाधिक बालिका टीकाकरण में सम्मानित कर 15000 रुपए नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विभाग के कार्मिक सुपरवाइजर हेमलता पालीवाल, सुपरवाइजर लक्ष्मी, सुपरवाइजर रहमद बानो, सैनिक पाराशर जेंडर स्पेशलिस्ट तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली सभी बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, नरेंद्र कुमार बड़केसिया, उर्मिला भाकर, मनीषा कंवर, परसाराम जाट, नरेश कुमार, गुड्डी, माधव मिश्रा, ध्रुव बिहानी, सपना टाक, अंबिका, शिल्पा आडवाणी, पूजा आदि उपस्थित रहे।