11 मई को जया किशोरी के आगमन “ड्रीम टू रियलिटी” आयोजन का पोस्टर, बैनर विमोचित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता जया किशोरी के 11 मई 2025 को एमजीएसयू ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहे उद्बोधन कार्यक्रम “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” का होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में पोस्टर, बैनर, मल्टीमीडिया सहित प्रचार-प्रसार सामग्री का लोकार्पण किया गया। इस आयोजन को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रचार विमोचन तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मनोज दीक्षित ने बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत को अनुपम बताते हुए “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और जया किशोरी के उद्बोधन को बीकानेर की युवा पीढ़ी के लिए एक सौगात बताया। डॉ. दीक्षित ने रोटरी जैसे संगठनों से अपेक्षा जताई कि वे बीकानेर की पहचान को सुदृढ़ करने वाले कार्यक्रम भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अपने कार्य अनुभव साझा करते हुए अयोध्या में आयोजित वैश्विक दीपोत्सव का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ समाजसेवी शशि मोहन मूंदड़ा ने रोटरी इंटरनेशनल के वैश्विक सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रोटरी बीकानेर परिवार पर भी विशेष विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन बीकानेर की संस्कृति से मेल खाता है, जो ना केवल गंगा-जमना विचारधारा को पोषित करता है, बल्कि जीवन के हर पल को आनंद और उमंग के साथ जीने को प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे नाल थाना इंचार्ज विकास विश्नोई ने अपने अनुभव के आधार पर इस कार्यक्रम की महत्ता को सभी के सामने बखूबी स्पष्ट किया। उन्होंने नई पीढ़ी को आह्वान किया कि वे वक्ता के शब्दों को सुनें, समझें और जीवन में नए परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने रोटरी संगठन को युवा पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण प्रकल्पों पर आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित किया।
समाजसेवी महावीर लंका ने बीकानेर में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता को रेखांकित किया और नई पीढ़ी के रवैये में हो रहे बदलावों को देखते हुए ऐसे विशेष उद्बोधन की आवश्यकता को बताया। उन्होंने रोटरी को ऐसे प्रकल्पों के लिए अपनी उपलब्धता भी पेश की।
आयोजन का शुभारंभ रोटरी अपराइज की अध्यक्ष प्रियंका सांगरी ने मंचस्थ अतिथियों, प्रायोजकों और उपस्थित रोटेरियनों का शाब्दिक स्वागत करते हुए किया। प्रकल्प के चेयरमैन डॉ. विकास पारीक ने पूरे आयोजन की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर भूपेंद्र मिड्ढा, गोविंद भादु, रुचि दफ्तरी, पियूष श्रृंगारी और वरिष्ठ रोटेरियन ओम करनानी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक आदित्य फाइनेंशियल के प्रमुख हेमंत आसोपा ने इस आयोजन को सात्विक उद्देश्यों की पूर्ति का माध्यम बताते हुए कहा कि इससे न केवल युवा पीढ़ी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगी, बल्कि इससे अर्जित धनराशि भी समाज सेवा के लिए प्रयुक्त होगी।
इस अवसर पर मुख्य प्रायोजक बीकाजी इंटरनेशनल, थीम्स अप्लाई, सह प्रायोजक कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट, जीवन रक्षा हॉस्पिटल, गोम देवी चिड़िया ट्रस्ट, रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रेरक वक्ता गोविंद भादु, बीकानेर पोर्सलिन, बालाजी स्वीट्स, श्री टिंबर्स, अरेका ग्रीन एनर्जी, कृष्ण गोल्ड, झक्कास पापड़, मरुधर लजीज, अपेक्स हॉस्पिटल, श्रीराम पापड़, आदित्य बिल्ड डेवलपर्स, इंडिया सोलर, येलो टाइगर मिर्च, रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स तथा को-स्पॉन्सर राजेश चुरा एंड कंपनी, डीएम आर्किटेक्ट्स एंड इंटीरियर्स सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब रहे टिकट आधारित इस आयोजन से मिलने वाले धनराशि का उपयोग जनहित मे के प्रकल्पों मे उपयोग लिया जाएगा, पूर्व मे आयोजित सोनू शर्मा के कार्यक्रम से उपार्जित राशि का उपयोग रोटरी स्वर्ग रथ निर्माण तथा मेडिकल एमरजेसी बैंक स्थापित करने मे उपयोग ली गई थी।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया तथा आभार रोटरी क्लब बीकानेर अपराइज के सचिव सुनील चमड़िया और रोटरी क्लब अपराइज की सचिव नीलम सिंगी ने व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में रोटेरियन विनय बिस्सा, मनीष कालरा, सुरेश पारीक और नितेश रंगा ने विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं।