राजकीय डूंगर काॅलेज में परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य हुए प्रारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन संबंधी कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आॅनलाईन फाॅर्म ही भरना है तथा फाॅर्म की हार्ड काॅपी कोरोना के हालात सामान्य होने के पश्चात ही महाविद्यालय में जमा करवाने होगें। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी जानकारी हेतु महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं हैं। विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स एवं दूरभाष के माध्यम से विद्यार्थियों को तमाम जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
डाॅ. सिंह ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशों की पालना करते हुए महाविद्यालय में 25 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ सामान्य कामकाज प्रारम्भ कर दिया गया है। डाॅ. सिंह ने महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि ऐच्छिक प्रश्न पत्र एवं आॅनलाईन फाॅर्म के लिये आवश्यक अन्य समस्त जानकारियां विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जावे। जिससे कि विद्यार्थियों को फार्म एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय नहीं आना पड़े।