राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का जागरुकता अभियान

वार्ड 18 और 42 में आमजन से किया कोविड गाइडलाइन की पालना का आह्वान

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड 18 और 42 के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से कोरोना के विरुद्ध जागरूक रहने की अपील की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन फिर भी हमें पूर्ण जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी मास्क लगाए बिना घर से बाहर नहीं जाए तथा आवश्यक दूरी रखी जाए। उन्होंने बताया कि संगठन के निर्देशों के अनुसार शहर के प्रत्येक क्षेत्र में घर-घर सर्वे करते हुए आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना का आह्वान किया जाएगा। इस दौरान परिवार के सदस्यों की संख्या, परिवार में संक्रमित कथा इन की वर्तमान स्थिति के बारे में सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सतत रूप से चलाया जाएगा।प्रत्येक घर में जागरूकता के लिए एक पर्चा संगठन द्वारा बनाया गया है जिसमे कोरोना के शुरुआती लक्षण क्या है ,गंभीर लक्छण क्या है ,टिका लगाना अनिवार्य है किसी भी भ्रम में ना जाएं जैसी जानकारी दी हुई है !
वार्ड न 42 के कांग्रेस प्रत्यासी प्रतिनिधि मुरली स्वामी वार्ड न 18 के कांग्रेस प्रत्यासी सुनील सारस्वत ने बताया की प्रदेश ने बेहतर कोविड प्रबंधन किया जिसके फलस्वरूप कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी सतर्कता रखेंगे तो प्रदेश शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो जाएगा और तीसरी लहर को हम जागरूकता से ही जीत पाएंगे । उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी स्वराज साथियो द्वारा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के इस अभियान में पूर्ण भागीदारी निभाई जाएगी तथा अधिक से अधिक घरों तक पहुंच हुए लोगों को जागरूक करने के प्रयास होंगे। इस दौरान युथ कांग्रेस बीकानेर पूर्व उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग,वीरेंद्र जी,मेघराज जी,वीरबल जी,मांगीलाल जी,बाबू मुगल,पूनम चंद,ओम प्रकाश,मांगीलाल,साजिद ,मनीष डूडी आदि मौजूद रहे।