विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा की आवश्यक तैयारियों को लेकर मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र सिंगाडिया एवं डाइट प्रिंसिपल हरिओम पवार ने जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक बलिया स्कूल में ली ।
उन्होंने बताया कि आगामी 8 अक्टूबर को मध्यान्ह 2ः00 से सांय 5ः00 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए पाली जिले के में 7 ब्लॉकों में रोहट ,पाली ,सुमेरपुर ,जैतारण रानी,बाली एवं सोजत में 33 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा 8949 परीक्षार्थी बैठेंगे ।
परीक्षा का सफल संचालन के दौरान उड़न दस्ते का काम करने के लिए जिले में नोडल अधिकारी द्वारा सात प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति की गई । परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली सहायक सामग्री का वितरण समस्त केंद्राधीक्षकों को कर दिया गया
उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षकों, अधिकारियों को परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली सहायक सामग्री का वितरण समस्त 33 केन्द्रों को कर दिया गया। केंद्राधीक्षको ,प्राधिकृत अधिकारियों से नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए की परीक्षा के दौरान केंद्र पर गोपनीयता विश्वसनीयता ,अनुशासन ,शुचिता पवित्रता बनाए रखें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कर्मचादनी, सहायक निदेशक सोहन लाल भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल कुमावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाहर सिंह, मांगीलाल सोलंकी ,एवँ किशन सिंह राजपुरोहित ,सुनीता जोनवाल ,बसंत परिहार, शांति चौहान इत्त्यादि भी मौजूद रहे।