आमजन को राहत दे रहे शिविर, जरूरतमंदों के लिए बने उम्मीद की किरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत शिविर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण बने हैं। महंगाई की चिंता लेकर शिविर में आने वाले लोग राहत की सौगातें पाकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।
रुकमा को मिली आठ योजनाओं के लाभ की गारंटी
श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ ग्राम पंचायत में रहने वाली रुकमा देवी को शिविर ने आठ योजनाओं के लाभ की गारंटी दी। एक ही स्थान पर इतने सारे फायदों के बाद वह प्रसन्नचित नजर आई। शिविर प्रभारी ने बताया कि उसे राज्य सरकार की निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गैस सिलेण्डर योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, मनरेगा के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, कामधेनु पशु बीमा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिला। रुकमा ने बताया कि यह योजनाएं उसके घरेलू बजट को नियंत्रित रखेगी और उसका परिवार महंगाई की मार से बच सकेगा।
विमला को मिलेगा सात योजनाओं का लाभ
सुरधना चौहानान की विमला कंवर को सात योजनाओं का लाभ मिलेगा। सोमवार को आयोजित शिविर में पहुंचकर उसने इन योजनाओं के लाभ का पंजीकरण करवाया। उसने बताया कि उसने पहली बार ऐसे शिविर देखे हैं, जिनमें हजारों लोग प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं। उसने कहा कि बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 100 यूनिट घरेलू बिजली और पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर जैसी राहतें उसके जीवन को सम्मानजनक तरीके से निर्वाह हो सकेगा।
खाता विभाजन होने पर चेहरे पर छाई खुशी
लूणकरणसर के भीखनेरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में तीन भाइयों चंपालाल, फूसराम, भंवराराम का आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया। यह उनके लिए राहत भरा था। उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इन शिविरों की सराहना की और मुख्यमंत्री का आभार जताया।