विनय एक्सप्रेस दैनिक पंचांग, पंडित डॉ. आलोक व्यास । आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। साथ ही आज मार्गशीर्ष संक्रांति भी है। साथ ही गणपति व्रत भी है। आइए जानते हैं आज शुभ मुहूर्त और योग कब से कब तक रहेगा।
दैनिक पंचांग
(16.11.2023)
दिन– गुरुवार
तिथि- तृतीया दोपहर 12ः34 तक तत्पश्चात चतुर्थी
माहः कार्तिक शुक्लपक्ष
विक्रम संवत 2080
नक्षत्र- मूला
योग- सुकर्मा सुबह 10 बजे तक तत्पश्चात धृति
करण- गर दोपहर 12ः34 तक तत्पश्चात वणिज
चंद्र राशि : धनु
सूर्य राशिः तुला
सूर्य उदयः प्रातः 6ः59 पर
सूर्य अस्तः साँय 5ः44 पर
राहुकालः दोपहर 1ः42 से 3ः03 तक।
ब्रह्म मुहर्त – प्रातः 5ः13 से 6ः06
दिशा शूल- दक्षिण
दिन के चौघड़िया
सुबह
6ः59 से 8ः19-शुभ
8ः19 से 9ः40- रोग
9ः40 से 11ः01 – उद्वेग
11ः01 से 12ः21-चर
दोपहर
12ः21 से 13ः42-लाभ
13ः42 से 15ः03-अमृत
15ः03 से 16ः23-काल
16ः23 से 17ः44-शुभ
साँय
17ः44 से 19ः24-अमृत
19ः23 से 21ः03- चर
9ः03 से 22ः42-रोग