विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा के निर्देषानुसार गुरुवार को गड़ीसर तालाब के आस पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। राजस्व अधिकारी पवन कुमार के निर्देषन में गड़ीसर प्रोल के आस-पास हाथ-ठेलो एवं केबिनो को हटवाकर अन्यत्र स्थापित किया गया।50 सफाई कार्मिको के साथ जेसीबी, टेक्टर की सहायता से साफ-सफाई करवाई गई। परिषद् प्रोल पर रखी गई लकड़ियां हटवाई गई।
आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि ठेला संचालको को नई जगह मुख्य सड़क पर आवंटित की गई। पूर्व ठेला स्थल को पार्किंग स्थल के रूप को रखा गया। आयुक्त लजपालसिंह ने शहर के सभी नागरिक, प्रतिष्ठान संचालक, ठेला संचालको, दुकानदारो से अपील की हैं कि वे कचरा पात्र का प्रयोग करे, कचरा बाहर न फैंके, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग/भण्डार/विक्रय न करे तथा डेयरी संचालक प्रतिबंधित सामग्री विक्रय न करे। अन्यथा नगर पालिका एक्ट एवं राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न परिपत्रो के तहत् कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।