सामुहिक अवकाश पर गये जेईन कार्यालय नहीं लौटे तो होगी कार्यवाही – आयुक्त मीना

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। नगर निगम आयुक्त व नगर विकास न्यास सचिव कमलराम मीना की ओर से सामुहिक अवकाश पर गये 9 जेईएन को नोटिस जारी कर 23 सितम्बर को कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश जारी किये गयें है।
नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना ने बताया कि करीब सात दिन पूर्व जेईन ने सामुहिक अवकाश पर रहने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वर्तमान में प्रशासन शहरों के संग अभियान व इंन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजनाओं को सफल बनाने के लिए जेईन रिपोर्ट की आवश्कता पड़ रही है साथ ही दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के लिए प्रभावी देखरेख एवं कार्य पूर्ण होने पर बिलों का भुगतान निर्धारित समय पर नहीं हो पा रहा है। अतः आमजन को असुविधा न हो, इसके लिए सभी जेईन को आदेशित किया गया है कि कार्यालय में उपस्थिति देवें अन्यथा अनुपस्थित रहने पर संबंधित जेईन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कार्मिक की होगी।