विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिला रसद अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री अभय कुमार ने जिला रसद अधिकारियों से कहा कि एन.एफ.एस.ए लाभार्थियों में जिन लोगों को आधार सीडिंग पैंडिंग होने के कारण अनाज लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उनकी आधार सीडिंग करवा कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने जिला रसद अधिकारियों को अपने संबंधित जिला कलक्टर से समन्वय कर उन्हें अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने जिलाें मे नव सृजित उचित मुल्य दुकानोे की स्थिति पर समीक्षा की तथा जिलों में अनाज वितरण को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने के प्रयासों में वृद्धि करने के लिए निर्देशित किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत उचित मूल्य की दुकानों में निरीक्षण के लिए जिला कलक्टर व जिला रसद अधिकारी को 31 दिसम्बर तक निरीक्षण पूर्ण करने के लिए कहा एवं प्रत्येक जिले के जिला रसद अधिकारी से संवाद कर विभागीय कार्यप्रणाली से सम्बंधित सुझाव लिए।
बैठक में राज. राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक श्री परमेश्वर लाल, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री कालुराम, उपायुक्त श्री रामस्वरूप एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिला रसद अधिकारी वी.सी के माध्यम से जुड़े।