विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की बजट घोषणाओं, फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले की घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्विति शत प्रतिशत व जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा परिवार को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 850 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर दस लाख रुपये की राशि का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें प्रत्येक वर्ग के लोग जुड़कर लाभ ले सकते है। इसमें निगम, संगठन एवं आमजन को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना हितकर है।
उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत शुद्ध पेयजल, बिजली, टीकाकरण, मिड डे मिल, अनुजा निगम की योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, डेयरी, कृषि एवं उद्योग विभाग में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्ण प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्वयं के विभाग से संबधित फ्लेगशिप व जन कल्याणकारी योजनाओं की नियमित अंतराल में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि जिले में बेहतर क्रियान्वयन हो सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्रिय विकास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक आधारभूत ढ़ांचा विकास सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राम स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण आंतरिक सड़क, रोशनी, शिक्षा के कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में करवाने के निर्देश दिए।
इन योजनाओं की भी की समीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रसद विभाग की गेहूं वितरण, निरोगी राजस्थान, ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, शिक्षा विभाग के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओ सहित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर जिले में बेहतर प्रगति लाने आमजन को योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग बी.आर. धोजक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एलआर वाघेला, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक राजेश कुमार, शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, डेयरी के महाप्रबंधक राजेन्द्रसिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड़ व महिपालसिंह, एनआरएलएम की मुमल गहलोत, जलदाय के विभाग के एमएस कुरैशी, सीएमएचओ डॉ. इन्दरसिंह राठोड़, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र धोलिया सहित जिले के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।