पाली में जिला कलेक्टर के निर्देशन में शुरू हुई तैयारियां
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य में खेल प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें तराशने की मंशा से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत गत वर्ष अगस्त-सितंबर माह में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की अपार सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने आगामी 26 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पाली जिले के सभी नगर निकायों में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में शहरी खेल कुम्भ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिला प्रशासन, स्वायत्त शासन विभाग, शिक्षा विभाग एवं युवा मामले व खेल विभाग की सहभागिता में प्रदेश की सभी 10 नगर निगम, 37 नगर परिषद और 193 नगर पालिका के कुल 8521 वार्डों में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक का आयोजन होना है। इसमें सभी आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
त्रिस्तरीय होंगी खेल स्पर्धाएं
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में भी ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर त्रिस्तरीय प्रतियोगिता होगी। 26 से 31 जनवरी 2023 तक नगर पालिका/नगरपरिषद/ नगर निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होंगी। 13 से 16 फरवरी 2023 तक जिला स्तरीय एवं 25 से 28 फरवरी 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।
यह खेल होंगे शामिल
– कबड्डी (बालक-बालिका वर्ग)
– टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक-बालिका वर्ग)
– खो-खो (बालिका वर्ग)
– वॉलीबाल (बालक-बालिका वर्ग)
– एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर)
– फुटबॉल (बालक-बालिका वर्ग)
– बास्केटबॉल (बालक-बालिका वर्ग)
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगइन कर जन आधार से पंजीयन करना होगा। इसमें खिलाड़ी के नाम, खेल, जिला व वार्ड का चयन करके सबमिट करना होगा। पोर्टल पर व्यक्तिगत एवं टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
जिला कलेक्टर के निर्देशन में तैयारियां शुरू
पाली जिले में 1 नगरपरिषद और 9 नगरपालिका क्षेत्रों के कुल 320 वार्डो में शहरी ओलंपिक के सफलतम आयोजन को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने खिलाड़ियों के पंजीयन से लेकर प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय रखते हुए बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।