कृषि नवाचार “माटी” परियोजना के तहत छत्तरगढ़ के प्रगतिशील किसान बागाराम के खेत का संयुक्त निदेशक महोदय कैलाश चौधरी ने किया निरीक्षण विभागीय अधिकारियों की ली बैठक व कृषक गोष्ठी को किया सम्बोधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीमान जिला कलेक्टर बीकानेर भगवती प्रसाद के मार्गदर्शन में क्रियान्वित कृषि नवाचार ‘माटी” परियोजना के तहत आज संयुक्त निदेशक महोदय श्री कैलाश चौधरी व कृषि विभागीय टीम ने छतरगढ़ में आयोजित “माटी” कृषक गोष्ठी में भाग लिया। “माटी” में चयनित छतरगढ़ के प्रगतिशील किसान बागाराम प्रजापत के खेत का कृषि विभागीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

बागाराम द्वारा अपनाई जा रही उन्नत कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन तकनीकी की अधिकारियों द्वारा सराहना की गई। बागाराम ने बताया किस प्रकार “माटी” में नव तकनीकी को अंगीकार कर उसकी आय दुगुनी हुई। माटी परियोजना के फार्म प्लान की पूर्णता अनु पालना से किसान बागाराम की आय दुगनी हुई। इस दौरान संयुक्त निदेशक महोदय कैलाश चौधरी, सहायक निदेशक कृषि छतरगढ़ सुभाष विश्नोई, सहायक निदेशक मुख्यालय भेराराम गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत उपस्थित रहें।

माटी परियोजना में चयनित 50 किसानों को माटी परियोजना के उद्देश्य अब तक की प्रगति से अवगत करवाया गया व रबी फार्म प्लान में की क्रियान्वयन के सन्दर्भ में किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा संयुक्त निदेशक महोदय ने बताया गया कि किस प्रकार से उन्नत कृषि तकनीकी, उद्यानिकी एवं पशुपालन को अपनाकर किसान भाई “माटी” के तहत अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। जिले के अन्य किसान भी प्रगतिशील किसानों से प्रेरणा लेते हुए उन्नत कृषि तकनीकी को अपनाएं एवं अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।


छतरगढ़ भ्रमण के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने छतरगढ़ में कार्यरत फील्ड फंक्शनरीज सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकगणों की बैठक ली व विभागीय योजनाओं की समीक्षा की निर्देशित किया कि नव पदस्थापित सहायक निदेशक कृषि छतरगढ़ श्री सुभाष विश्नोई के साथ पूर्ण लगन के साथ टीम कार्य में लग जावें व निर्धारित भौतिक व वित्तीय लक्ष्य अर्जन वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी मेधराज बंजारा, ओ पी गिल, सुभाष, रामस्वरूप, पृथ्वीराज, पिंकी इत्यादि उपस्थित रहें। कृषक गोष्ठी का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।