राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को : अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व मंडल अध्यक्ष ने ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय की मंशानुरूप आमजन को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये हर स्तर से समर्पित एवं साझा प्रयासों की जरूरत है।


श्री सिंह 11 फरवरी,शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की पूर्व तैयारी एवं सामूहिक चर्चा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न्याय की आस लगाये बैठे पक्षकारों को राहत प्रदान करने का यह स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने सभी स्तर से व्यक्तिशः प्रयास करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने पर जोर दिया।


बैठक में लोक अदालत के लिये जिला विधिक सेवा सचिव की ओर से मनोनीत समन्वयक सुरेश सिंधी ने बताया कि राजस्व मंडल के स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सतत काउंसलिंग का कार्य जारी है। राजीनामे के आधार पर अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण को लेकर सूची सुझावात्मक रूप से अभिभाषकवार तैयार कराई जा रही है। बैठक में राजस्व मंडल सदस्य गणेश कुमार, अविनाश चौधरी व मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी विचार रखे। राजस्व बार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पूर्ण सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया गया।

विशेष बैंच का गठन
अतिरिक्त निबंधक श्रीमती प्रिया भार्गव ने बताया कि पत्रावलियों की पूर्व तैयारी के साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विशेष बैंच गठन का प्रस्ताव किया गया है। बैंच का दायित्व सदस्य भंवर सिंह सांदू एवं न्यायिक सदस्य अविनाश चौधरी को दिया गया है।

प्री काउंसलिंग शिविर 10 को भी
राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जो भी अभिभाषक गण अथवा पक्षकार की काउंसलिंग की कार्रवाई के दौरान प्रकरण को विड्रा करने अथवा नोट प्रेस करने के संबंध में अपना प्रार्थना पत्र पेश करना चाहते हैं वह 10 फरवरी को कार्यालय समय में राजस्व मंडल स्थित आगंतुक कक्ष में उपस्थित होकर अपनी सहमति प्रदान कर प्रकरण का निस्तारण करा सकते हैं.