48 डिग्री के तापमान में घर-घर अक्षयपात्र फाउंडेशन के कर्मचारी पहुँचा रहे राहत सामग्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अक्षयपात्र एक गैर लाभकारी संस्था है जो कि असहाय एव जरूरतमन्द लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है, बीकानेर शहर में जरुरतमन्द के घर तक अक्षयपात्र के कर्मचारी भोजन , राशन सामग्री का वितरण कर रहे है । अब तक बीकानेर में 40000 लोगो तक भोजन एव 30000 स्कूली बच्चो को हैपिनेस किट ओर कोरोना में जरूरतमन्द 2000 लोगो को राशन के किट का वितरण कर चुके है ।


आज दिनांक 28 जून 2021 को बीकानेर के भीम नगर , ख्वाजा कॉलोनी में 150 राशन के किट का वितरण किया गया । इस दौरान वार्ड न 16 की पार्षद ज्योति एवं पार्षद प्रतिनिधि पूनमचंद के द्वारा वितरण किया गया । इस के साथ संस्था की प्रबंधक चंपाराम ने बताया कि संस्था के कर्मचारी लगातार लोगो तक पहुँच कर राहत का काम कर रहे है। इसी दौरान चंद्रप्रकाश , मनोज , अजय आदि मौजुद रहे । साथ ही जनप्रतिनिधि के रूप में राजेश जनागल , अमरा राम  मौजूद रहे ।