अक्षय तृतीया पर वर्षीतप आराधकों का सामूहिक पारणा : महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का ज्वार

पूज्य आचार्य प्रवर एवं भावी आचार्य महाराज साहब के मंगल प्रवचन हुए : 53 तपस्वियों का भावभीना अभिनन्दन किया गया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर के तत्वावधान में रविवार को माहेश्वरी भवन जोधपुर में अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया।
इसमें कुल 53 तपस्वियों का पारणा किया गया जिन्होंने अपने बारह मास के एकान्तर तप की कठिन साधना की, जिनकी तपस्या में 1 दिन खाना और एक दिन उपवास जैसा क्रम पूरे 12 महीने तक निरन्तर चलता रहता है।
सामयिक स्वाध्याय भवन पावटा में पूज्य आचार्य प्रवर श्री हीराचंद्र जी महाराज साहब एवं भावी आचार्य श्री महेंद्रमुनि जी महाराज साहब के पावन सान्निध्य में मंगल प्रवचनों का श्रवण करने के पश्चात वहां से सभी तपस्वी रातानाड़ा स्थित माहेश्वरी भवन में उपस्थित हुए जहाँ पर संघ द्वारा विधि-विधान से सामूहिक पारणा महोत्सव हुआ।
महोत्सव के अन्तर्गत ढाई हजार से अधिक तपस्वी, श्रावक एवं अतिथिगण उपस्थित रहे, जिनके लिए दिव्य भोजन प्रसादी का प्रबन्ध समाजसेवी श्री प्रदीप कुमार अक्षय कुमार मेहता की ओर से किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री प्रकाश टाटिया, महामंत्री श्री धनपत सेठिया, जोधपुर संघ अध्यक्ष श्री सुभाष गुंदेचा, संघ मंत्री श्री नवरत्न गिड़िया, श्री जिनेंद्र ओस्तवाल, युवक परिषद के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा, श्राविका संघ अध्यक्ष सुमन सिंघवी, मंत्री पूजा गिड़िया, युवा मंत्री लोकेश कुंभट, मनमोहन कर्णावट, राजेश कर्णावट, अमरचंद चौधरी, अशोक मेहता, अनिल पारख आदि कई वरिष्ठ श्रावकों की उपस्थिति में तपस्वियों की अनुमोदना एवं भावभीना अभिनंदन किया गया।