गांधी जी के भजनों की मूल भावना को समझते हुए हम दूसरों की पीड़ा समझने और उसे कम करने का कार्य करें- श्री पवन गोदारा
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोले ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री पवन गोदारा
जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने राज्य भर में ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करवाने पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का जताया आभार
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। गांधी जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाते हुए रविवार को जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में आयोजित हुआ जिसमें गांधी भजनों के अलावा सर्वधर्म प्रार्थना सभा और गांधी जी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान आयोजित किए गए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने गांधी जी को याद करते हुए उनके सिद्धातों को आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते वक्ताओं ने कहा कि उनकी ईमानदारी के चलते देश को एक नई दिशा मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री पवन गोदारा ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि बच्चों ने जो गांधी भजन सुनाए। हमें उनकी मूल भावना को समझते हुए दूसरों की पीड़ा को समझने और उसे कम करने का कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जो भी पीड़ित आता है उसकी तत्काल सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द राहत दिलाने की मंशा होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पूरे देश में राजस्थान पहला राज्य है जहां सत्य एवं अहिंसा विभाग का गठन किया गया है।
श्री गोदारा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को गांधीवादी बताते हुए कहा कि उन्होने पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर अकाल के समय आदमी तो क्या पशुओं को भी भूखा नहीं बनने दिया। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर निशुल्क दवा और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू कर पीड़ित मानव सेवा को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। गांधी जी के कहे अनुसार सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही है। साथ ही कहा कि देश की गंगा जमुनी तहजीब को कुछ सांप्रदायिक ताकतें खराब कर रही है युवाओं को इससे सतर्क रहना होगा।
जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि महान वैज्ञानिक श्री अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ी को यह विश्वास ही नहीं होगा कि कोई ऐसा भी हाड मांस का व्यक्ति होगा जिसने बिना किसी शस्त्र के सत्य और अहिंसा के आधार पर लड़ाई लड़ते हुए देश को आजादी दिलाई। उन्होंने युवा पीढ़ी को गांधी के सिद्धांतों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आज कई जगहों पर जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। इसे युवा समझे और कोई भी कदम सोच समझ कर उठाए। साथ ही कहा कि गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।
इस अवसर पर जिला हिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में आज जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर गांधीजी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो युवा पीढ़ी को नई सोच, नई दिशा देंगे। उन्होंने गांधी जी के पूरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चलाए विभिन्न आंदोलनों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि भारत देश विभिन्न धर्मों का देश है। यहां सभी का मान सम्मान होना चाहिए। लेकिन आज कुछ लोग जाति धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं जिससे युवा पीढ़ी को सतर्क रहने की आवश्यकता है
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी मूर्ति पर पुष्पांजलि से हुई। अतिथियों ने गांधीजी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पंडित जसवीर, मौलाना अहमद रजा और फादर थॉमस जोजफ ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने व सभी धर्मों के मान सम्मान की बात कही।
एनपीएस स्कूल की प्राचार्य श्री श्रीमती जसविंदर कौर सोढ़ी ने हिंदी में और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कैनाल कॉलोनी की दसवीं की छात्रा सुश्री तनु भट्ट और नोहर की एनसीसी कैडेट ने गांधी के जीवन दर्शन पर अंग्रेजी में शानदार व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान नोहर से आई छात्राएं हर्ष भाटी और रमन भाटी ने गांधी भजन वैष्णव जन पर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के आखिर में सूचना और जनसंपर्क विभाग की तरफ से गांधीजी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल ने किया। सरस डेयरी की ओर से छाछ का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री पवन गोदारा, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, जिला अहिंसा बोर्ड के सहसंयोजक श्री तरूण विजय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेंद्र गोयल, संगरिया प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्ण जैन, श्री बदरूदीन टाक,पार्षद श्री मनोज सैनी, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस,एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, एसडीएम डॉ अवि गर्ग, सीडीईओ श्री रामेश्वर गोदारा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, जोधपुर डिस्कॉम एसई श्री एमआर बिश्नोई, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री ओमप्रकाश किलानियां, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह,डेयरी एमडी श्री उग्रसेन नैण, डीटीओ श्री संजीव चौधरी , कृषि उपज मंडी सचिव श्री सीएल वर्मा, एडीईओ श्री रणीर शर्मा, सीबीईओ श्रीमती सीमा भल्ला, सीडीपीओ श्रीमती सुनीता शर्मा, महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसिपल गुरमीत सिंह, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी, श्रीमती कमलजीत, श्रीमती अनुराधा समेत महिला बाल विकास की कार्यकर्ता,सहायिका, विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडैट्स, स्काउट गाइड के वॉलेंटियर्स और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।