आमजन के साथ सेलिब्रिटीज को भी रास आने लगी चौपटियां : मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक श्रीमती फराह खान ने भी चौपाटी पर उठाया स्ट्रीट फूड का लुत्फ

मौके से ही आवासन आयुक्त को फोन कर गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड व व्यवस्थाओं पर दी बधाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई चौपाटी ना केवल आमजन को लुभा रही है बल्कि सेलिब्रिटीज को भी रास आने लगी है।

शनिवार को मानसरोवर स्थित चौपाटी पर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक श्रीमती फरहा खान ने विजिट की और स्ट्रीट फूड का लुफ्त उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर में किसी सरकारी संस्था द्वारा इस तरह का नवाचार नहीं देखने को मिला।

श्रीमती फरहा खान ने चौपाटी से ही आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा को फोन करके ना केवल इस नवाचार के लिए बधाई दी बल्कि गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड को भी सराहा। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरीके के प्रयोग अन्य राज्यों की सरकारें भी करें तो बड़ी फूड चेन कंपनी भी देखती रह जाएंगी।

आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में आमजन को उनके आसपास के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड व मनोरंजन उपलब्ध कराने के जयपुर के प्रताप नगर और मानसरोवर में चौपाटी जैसा नवाचार किया गया है।

गौरतलब है कि विगत वर्षों में बुधवार नीलामी उत्सव, ई-बिड सबमिशन एवं ई-ऑक्शन जैसे नवाचारों के जरिये 16 हजार से अधिक अधिशेष सम्पत्तियों के निस्तारण, कोचिंग हब, विधायक आवास, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, एआईएस एवं एसएस रेजीडेंसी, जयपुर चौपाटी जैसी परियोजनाओं तथा प्रशासनिक सुधार के सफल प्रयासों के चलते राजस्थान आवासन मण्डल ने नई पहचान कायम कर स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड- 2022 भी हासिल किया है।