विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशव्यापी आव्हान पर जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम का जिला कलेक्टर को सौंपाने के कार्यक्रम को लेकर आज बीकानेर महासंघ जिला सयोजक इदरीश अहमद ने बताया कि महासंघ राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लाक, तहसीलों में आन्दोलन चलाने की तैयारी कर रहा है जिसके तहत 18 नवम्बर को बीकानेर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों पर एकदिवसीय धरना प्रतावित है जिसको लेकर आज से विभागवार टीमें गठित करके कर्मचारियो से संपर्क करके कर्मचारी लामबंदी शुरू की गई है ।
महासंघ के सभाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि 15सूत्री मांग पत्र में संविदा निदा मानदेय कार्मिकों को नियमित करने, वेतन एवं भत्तों की विसंगति दूर करने, ग्रामीण सेवाओं को प्रोत्साहन देना, परिवीक्षा काल समाप्त किया जाना है, समय पर पदोन्नति करने ,स्थानांतरण नीति बनाने , संविदा से नियमित प्रबोधक एवम नर्सिंग कर्मी को उनकी वर्षों पुरानी सेवा को सेवाअवधि में जोड़कर अनुभव को शामिल किया जाने, वेतनमान 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28 को लागू किया जाने,कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन जैसी मुख्य मांगे शामिल है ।
आज कर्मचारी लामबंदी के दौरान जलदाय विभाग के विभिन्न कार्यालयों, चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के कर्यालयो, जिला अस्पताल, पीबीएम अस्पताल , शहरी डिस्पेंसरीज में कर्मचारियो से सम्पर्क किया उस दौरान सभाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, जिला सयोजक इदरीश अहमद,राजकुमार जीनगर, जयगोपाल जोशी, अखेचंद, छोटूराम चौधरी,राजेंद्र,महिपाल चौधरी,सुनील सेन,अमित वशिष्ठ,रामनिवास,सुनील , सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।