स्वरोजगार के लिए आवश्यक उपकरण /औजार खरीदने के लिए दी जाएगी 5000 रुपये की सहायता
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।राज्य सरकार द्वारा महिला,कामगार, हस्तशिल्प, दस्तकार एवं घुमंतू वर्ग के लिए विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना के अंतर्गत पहचान पत्र धारक हस्तशिल्पियों को स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने के लिए आवश्यक किट/ औजार/ उपकरण क्रय करने के लिए ₹5000 की सहायता प्रदान की जाएगी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा में बताया कि इस योजना के तहत आवेदक को एसएसओ के माध्यम से विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा । उन्होंने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा आवेदक की पात्रता की जांच कर पोर्टल पर आवेदक को वेरीफाई किया जाएगा। इसके पश्चात आवेदक को अपने रोजगार कार्य से संबंधित टूलकिट/ औजार या उपकरण की खरीद कर बिल को पोर्टल पर अपलोड करना होगा तथा बिल की मूल प्रति जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र कार्यालय में जमा करवानी होगी। महाप्रबंधक ने बताया कि आवंटित लक्ष्यों के अनुसार सभी स्वीकृत प्रकरणों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से 17 सितंबर को किया जाएगा उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत पंजीकृत दस्तकारो व शिल्पकारों द्वारा 12 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है । आवेदन के लिए आर्टिजन कार्ड व संबंधित टूलकिट या औजार का क्रय बिल आवश्यक है।