विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। महामहिमोपाध्याय पं. रामचन्द्र शास्त्री प्रन्यास, संगरिया की ओर से श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले के एम.ए. (संस्कृत) परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष 1101 रुपए का प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वर्ष 1997 से निरंतर दिया जाता रहा है। कोरोना के कारण इसमें व्यवधान आया। वर्ष 2018 से 2023 तक के लिए उक्त पुरस्कार अब प्रदान किया जाएगा।
प्रन्यास के प्रो. डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के क्रम में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में एम.ए. संस्कृत विषय के एकमात्र राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय श्रीगंगानगर से नियमित छात्रों का उक्त वर्षों का प्राप्तांक विवरण संकलित किया जा चुका है। सर्वाधिक प्राप्तांक के समुचित आकलन के उद्देश्य से प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में एम.ए. संस्कृत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का प्राप्तांक विवरण प्रन्यास ने चाहा है। सुविधा की दृष्टि से प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में उक्त वर्षों में एम.ए. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र परीक्षा वर्ष. प्राप्तांक. सम्पर्क सूत्र पता एवं फोन नम्बर सहित विवरण 15 अप्रैल 2023 तक राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय श्रीगंगानगर में पुस्तकालय अध्यक्ष को उपलब्ध करवा सकते हैं।