विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।
विद्या संबल योजना के तहत सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कठिन विषयों ( गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी) की कोचिंग हेतु गैस्ट फैकल्टी पर अध्यापक लगाए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि योजनान्तर्गत गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी को कठिन विषय मानते हुए आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास में 3 दिवस में जमा करवाये जा सकते है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी तथा एक शैक्षणिक सत्र (2022-23 ) के लिए होगी।
योजनांतर्गत विभाग द्वारा संचालित 15 राजकीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभांवित किये जाएंगे।
संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक / निजी अभ्यर्थियों को गठित कमेटी द्वारा चयन उपरान्त गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जावेगा। पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना प्रारम्भ की गई थी।