चुनाव सिर पर है, ना कोई सभा ना कोई रैली, रेस में नहीं हैं मायावती’, बसपा सुप्रीमो पर अर्जुन राम मेघवाल का तंज

विनय एक्सप्रेस समाचार, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में अटल पार्क का नव निर्माण किया गया, जिसमें अटल बिहारी बाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया. इस अवसर पर पहुंचे अर्जुन राम मेघवाल ने मायावती पर तंज कसा और कहा कि वे चुनाव की रेस में ही नहीं हैं.

मायावती तो रेस में ही नहीं हैं’

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए मायावती और ओवैसी पर जमकर प्रहार किए. संसदीय राज्यमंत्री से यह पूछे जाने पर कि मायावती कहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में हिंदू-मुस्लिम कर रही हैं. इस पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चुनाव सिर पर आ गया है. लेकिन पूरे ब्रज क्षेत्र में मैंने बहुजन समाज पार्टी की कोई रैली ही नहीं देखी. ऐसा मानना है कि मायावती तो रेस में ही नहीं हैं. जब वह रेस में नहीं हैं, तो कुछ भी बयान दे सकती हैं.

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर कुछ लोगों के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है’

राम मंदिर के पास की जमीन भाजपा नेताओं और अधिकारियों द्वारा खरीदे जाने के कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि का मसला तो 500 साल पुराना है. नेता आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी आरोप लगा चुके हैं. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एक बड़ा काम है, तो इसपर कुछ लोगों के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है.

हिंदू-मुस्लिम में भाईचारा बना रहना चाहिए’

वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं एक संसद सदस्य होने के नाते यह सलाह देता हूं कि भाषा सभ्य रखनी चाहिए, लेकिन वह अक्सर ठीक नहीं बोलते हैं. हिंदू मुस्लिम में भाईचारा बना रहना चाहिए.

सदर विधायक मनीष असीजा के अनुसार यह पार्क 1 लाख 80 हजार स्क्वायर फुट में बना है, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले, व्यायाम करने के लिए उपकरण आदि भी लगाए गए हैं. इस पार्क को हरा-भरा करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. मेयर नूतन राठौर ने बताया कि इस विशाल पार्क के रखरखाव का काम नगर निगम द्वारा किया जाएगा.