विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 4 सितंबर से प्रारंभ हुई सेना भर्ती रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और झुंझुनूं के 70 हजार 576 युवा पंजीकृत थे। जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत युवाओं की रैली में भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान जिला प्रशासन की ओर से की गई सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, साफ सफाई, प्रवेश निकास, पेयजल, सुचारू विद्युत आपूर्ति, मेडिकल टीम, ई मित्र, फोटो स्टेट सहित सभी व्यवस्थाएं की गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार हुई सेना भर्ती रैली के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए इसकी नियमित समीक्षा की गई। तिथि वार कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए गए। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भर्ती रैली के सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 13 नवम्बर को होगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों के सतत प्रयासों से यह रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई।