विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. शहर के प्रतिष्ठित युवा एंकर एवं अतुल्य बीकानेर के निदेशक राजा सांखी के करियर की शुरुआत किस प्रकार हुई और किस व्यक्ति का उनके जीवन मे मार्गदर्शन रहा इस आलेख के माध्यम से वे स्वयम् अपनी लेखनी से विनय एक्सप्रेस के पाठको को बता रहे हैं. विनय एक्सप्रेस के सुधि पाठको के अवलोकननार्थ प्रस्तुत है बीकानेर के लाडले राजा सांखी का ये हू ब हू आलेख.
संचालन की भूमिका में जब बीकानेर का नाम आता है तो सभी प्रतिभामुखी संचालको में एक ऐसे दैदीप्यमान नक्षत्र श्रेष्ठ वक्ता सम्मानीय श्री रोहित बोड़ा जी का नाम बड़े ही आदर्श के साथ आता है जो कि अपनी सहजता,सरलता अपनी कौशलता व अपने व्यवहार से पहचाने जाते है।ये ही वो पहला धरणीधर का मंच प्रांगण है जिसमे मेरे गुरुदेव श्री रोहित बोड़ा जी ने संचालन की भूमिका में हजारो लोगो के बीच मुझे अपने साथ रख कर मेरा हौसला बढ़ाया ।जहां से मुझे श्री बोड़ा जी से बहुत कुछ सीखने को मिला ,अच्छा सिर्फ में ही नही बल्कि बीकानेर के साथ ही अन्य शहरों के युवाओं ने भी उद्धघोषक बोड़ा जी से प्रेरणा ली है।हमेशा युवा साथियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले युवाओं को सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम में संचालन हेतु मंच देने वाले बीकानेर के धनी श्री रोहित बोड़ा जी का आशीर्वाद व स्नेह हमेशा सबके प्रति बना रहे।